Giridih News :स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया में हुआ डुमरी की पिंकी का चयन

Giridih News :सपने को पूरा करने के लिए मन में दृढ़संकल्प हो तो किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है. ऐसा ही कुछ मधगोपाली पंचायत के घुटवाली निवासी महेश महतो व मंगरी देवी की बेटी पिंकी ने कर दिखाया है. पिंकी का चयन स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया में हुआ है.

By PRADEEP KUMAR | May 2, 2025 11:09 PM

सपने को पूरा करने के लिए मन में दृढ़संकल्प हो तो किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है. ऐसा ही कुछ मधगोपाली पंचायत के घुटवाली निवासी महेश महतो व मंगरी देवी की बेटी पिंकी ने कर दिखाया है. पिंकी का चयन स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया में हुआ है. इससे क्षेत्र के खिलाड़ी सहित गांव के लोगों में खुशी का माहौल है. पिंकी हाई स्कूल परसाटांड़ में 10वीं की छात्रा है, जो पिछले 3 साल पहले गिरिडीह जिला साइकिलिंग संघ से जुड़कर साइकिलिंग प्रतिस्पर्धा में जिले और राज्य स्तर पर कई पदक जीत चुकी है. गुरुवार को जामतारा पंचायत भवन सभागार में समान समारोह आयोजित कर पिंकी कुमारी को विधायक जयराम महतो ने सम्मानित किया.

साइकलिंग प्रतियोगिता की करेगी तैयारी

पिंकी अब गुवाहाटी में रहकर साइकिलिंग प्रतिस्पर्धा की तैयारी करेंगी. उनका सपना ओलंपिक में पदक जीतना है. पिंकी के कोच सह जिले के सचिव जीतेंद्र महतो ने कहा कि वर्षों के समर्पण, अनुशासन व कड़ी मेहनत ने पिंकी को इस मुकाम तक पहुंचाया है. मौके पर आजसू विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी, जिप सदस्य धनंजय प्रसाद, मुखिया खेमलाल महतो, मधगोपाली के मुखिया जागेश्वर महतो, मिथलेश महतो, मंसूर आलम, पंसस रिक्की जायसवाल, नरेश कुमार, शिवशंकर यादव, राम कुमार भट्ट, राजकुमार मेहता, पप्पू कुमार, उमेश ठाकुर, राजेंद्र, सरोज, कुंदन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है