Giridih News :चिलचिलाती गर्मी से लोग रहे परेशान, तापमान पहुंचा 40 डिग्री

Giridih News :जिले में गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है. चिलचिलाती गर्मी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. गर्मी से शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

By PRADEEP KUMAR | May 10, 2025 11:43 PM

दिन में तपती धूप, तो रात में बिजली गुल होने से लोगों को हो रही परेशानी

जिले में गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है. चिलचिलाती गर्मी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. गर्मी से शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सुबह नौ बजे से लेकर शाम तक गर्मी का प्रकोप रहता है. शाम ढलने के बाद लोगों को कुछ राहत मिलती है, लेकिन रात में बिजली गुल होने पर परेशानी और बढ़ जाती है. गर्मी के कारण लोग बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलते हैं. गर्मी हवा की वजह से कई लोग लू की चपेट में आ रहे हैं. बच्चों को अधिक परेशानी होती है. मई माह में गर्म हवा के झरोखा परेशानी का सबब बना हुआ है. शनिवार को गिरिडीह का अधिकत्तम तापमान 40 डिग्री रहा. धूप तेज होने की वजह से लोग घरों से बाहर नहीं निकलते हैं. इसके कारण दोपहर के वक्त गिरिडीह की कई सड़कें सुनसान हो जाती है. धूप से बचने के लिए लोग छाता व गमछा का प्रयोग करते हैं. वैसे लोग जिनके पास एसी व कूलर है उन्हें तो परेशानी नहीं होती है, लेकिन जिनके पास यह संसाधन नहीं है, उन्हें काफी दिक्कत होती है. शहरी क्षेत्र के अलावे गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र में रात्रि में बिजली कटने के बाद लोग हाथ पंखा से गर्मी दूर करने का प्रयास करते हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में लोग पेड़ के नीचे बैठकर सुकून महसूस करते हैं.

शीतल पेय पदार्थों की बढ़ी मांगगर्मी की वजह से शीतल पेय पदार्थों की मांग बढ़ गयी है. लोग सत्तू, ईख जूस, डाभ का पानी समेत आम रस और शिकंजी का सेवन कर रहे हैं. नींबू पानी व आम झोर की भी मांग बढ़ी है. बाजार निकलने वाले लोग शीतल पदार्थों का सेवन अवश्य करते हैं. गिरिडीह जिला के मुख्य सड़कों के किनारे जूस बेचने वाले ठेला लगा कर रहते हैं. राहगीर यहां रूककर जूस सेवन करने के साथ आराम करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है