Giridih News :भगवान विश्वकर्मा मंदिर के उद्घाटन में जुटे समाज के लोग

Giridih News :धनवार प्रखंड अंतर्गत गादी गांव में बुधवार को नवनिर्मित भगवान विश्वकर्मा मंदिर उद्घाटन किया गया. उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.

By PRADEEP KUMAR | May 7, 2025 11:45 PM

इस दौरान पूरे इलाके में भक्ति और उल्लास का माहौल देखने को मिला. समारोह की शुरुआत बढ़ई विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा तथा जिलाध्यक्ष देवकी राणा ने विधिवत पूजा-अर्चना और हवन कर. इसके बाद भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण किया गया. मंदिर को फूलों, झालरों और आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया था. मंदिर समिति के अध्यक्ष विनोद राणा ने बताया कि यह मंदिर वर्षों की मेहनत और श्रद्धालुओं के सहयोग से बनकर तैयार हुआ है. उन्होंने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया. उद्घाटन कार्यक्रम में राधे विश्वकर्मा, अंजना राणा, अनिल विश्वकर्मा, विजय कुमार, कंठी राणा, युगलाल राणा, अजय राणा, भुनेश्वर राणा, चमरू राणा, रामकिशन राणा समेत क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और पंचायत के अधिकारी भी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है