Giridih News :गायत्री परिवार की ज्योति कलश यात्रा में उमड़ रहे लोग

Giridih News :अखिल विश्व गायत्री परिवार मुख्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से आयी ज्योति कलश रथ यात्रा का भ्रमण गिरिडीह जिले में पिछले तीन अक्तूबर से चल रहा है. अभी तक गावां, तिसरी, जमुआ, देवरी व राजधनवार प्रखंड से यात्रा गुजरी है.

By PRADEEP KUMAR | October 15, 2025 11:15 PM

पिछले दो दिनों से ज्योति कलश रथ यात्रा बिरनी प्रखंड के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर रही है. इसके बाद शेष बचे प्रखंडों में ज्योति कलश रथ यात्रा जायेगी. ग्रामीण ज्योति कलश की आरती व पूजा कर रहे हैं. वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के द्वारा प्रज्वलित अखंड दीप के सौ वर्ष पूरा होने और मिशन की संचालिका माता भगवती देवी शर्मा के जन्म के सौ वर्ष पूरे होने के शुभ अवसर पर यह यात्रा निकाली गयी है. यात्रा का उद्देश्य जन-जन तक आचार्य के संदेश को पहुंचाना और लोगों को गायत्री महामंत्र की उपासना से जोड़ना है.

हजारों ने लिया गायत्री महामंत्र उपासना और एक-एक बुराई छोड़ने का

संकल

्प

अभी तक यात्रा के दौरान हजारों लोगों ने गायत्री महामंत्र उपासना और अपने जीवन की एक-एक बुराइयों को छोड़ने का भी संकल्प लिया है. जिले में ज्योति कलश यात्रा का समापन दो नवंबर को होगा. इस यात्रा को सफल बनाने में जिले के सभी कर्मठ लगे हुए हैं. जिस प्रखंड में यात्रा पहुंचती है वहां के परिजन यात्रा में शामिल हो जाते हैं. यहां शाम हो जाती है, उसी गांव में रुक जाती है.वहां दीप महायज्ञ किया जाता है. यात्रा को सफल बनाने में गिरिडीह जिला प्रमुख कामेश्वर सिंह, रांची जोन के समन्वयक रामनरेश प्रसाद, गायत्री शक्तिपीठ रांची के व्यवस्थापक जटाशंकर झा, गिरिडीह जिला समन्वयक नरेश प्रसाद यादव सहित जिलेभर के गायत्री परिवार के सदस्य सक्रिय हैं. इसकी जानकारी गायत्री परिवार के जयप्रकाश राम ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है