Giridih News :नगर थाना में गणेश पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक
Giridih News :नगर थाना परिसर में रविवार को गणेश पूजा को शांतिपूर्वक रूप से संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार ने की. गणेश पूजा के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने पर विस्तार से चर्चा हुई. थाना प्रभारी ने सभी लोगों से पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की.
नगर थाना परिसर में रविवार को गणेश पूजा को शांतिपूर्वक रूप से संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार ने की. गणेश पूजा के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने पर विस्तार से चर्चा हुई. थाना प्रभारी ने सभी लोगों से पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की. कहा कि सभी लोग सहयोग की भावना से त्योहार मनायें. उ किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना या अफवाह पर ध्यान न दें और इस तरह की कोई जानकारी मिलती है, तो पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके. कहा कि त्योहार के दौरान पुलिस पूरी तरह अलर्ट रहेगी. शहर के भीड़ वाले इलाकों और पूजा पंडालों में विशेष गश्ती दल तैनात किये जायेंगे. वहीं, चौराहों पर पुलिस बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. पंडालों और जुलूस मार्गों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. ट्रैफिक पुलिस को भी तैनात की जायेगी. बैठक में आये लोगों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्या रखी. पूजा पंडालों में बिजली और साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था की मांग की. थाना प्रभारी ने नगर निगम और बिजली विभाग के सहयोग से व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया. मौके पर नगर थाना के एसआई एनुल हक, एएसआई प्रमोद प्रसाद समेत कई पुलिस अधिकारी, इरशाद अहमद वारिश, मदनलाल विश्वकर्मा, दीपक शर्मा, लड्डू खान आदि मौजूद थे.
कोयलांचल क्षेत्र में गणेश पूजा की तैयारी जोरों पर
गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र अंतर्गत कोपा में गणेश पूजा की तैयारी जोरों पर है. युवा एकता मंच के संरक्षक सह पंसस राजू दास ने बताया कि इस वर्ष भी धूमधाम के साथ गणेश पूजा मनायी जायेगी. 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर प्राण प्रतिष्ठा व वेदी पूजा, 28 को पूजन व महाभोग वितरण, 29 को गणपति पूजा भंडारा तथा 30 को गणपति पूजन-हवन, आरती व विसर्जन होगा. मंच के सभी सदस्य तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
