Giridih News :शोभा यात्रा के साथ पर्युषण महापर्व का समापन
Giridih News:जैन धर्मावलंबियों ने पर्युषण पर्व श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया. इसका समापन रविवार को शोभा यात्रा के साथ हुआ. स्टेशन रोड सरिया स्थित दिगंबर जैन मंदिर से शांतिनाथ भगवान को पालकी पर सजाकर गाजे बाजे के साथ पूरे सरिया शहर में घुमाया गया.
जैन धर्मावलंबियों ने पर्युषण पर्व श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया. इसका समापन रविवार को शोभा यात्रा के साथ हुआ. स्टेशन रोड सरिया स्थित दिगंबर जैन मंदिर से शांतिनाथ भगवान को पालकी पर सजाकर गाजे बाजे के साथ पूरे सरिया शहर में घुमाया गया. सरिया नगर के स्टेशन रोड विवेकानंद मार्ग राजधनवार रोड एफसीआई रोड होते हुए बड़े मंदिर जी में शोभा यात्रा का समापन हुआ. इस दौरान जगह-जगह विभिन्न संगठनों द्वारा शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया.
अहिंसा परमो धर्म का दिया संदेश
शोभा यात्रा के दौरान ‘अहिंसा परमो धर्म’ ‘जियो और जीने दो’ का संदेश दिया गया. यात्रा में शामिल भक्तों में विशेष उत्साह देखा गया. पालकी में सवार भगवान के समक्ष श्रद्धालुओं द्वारा चंवर डुलाते हुए जयकारे लगा रहे थे. शोभा यात्रा के वापस मंदिर पहुंचने पर भगवान आदिनाथ का अभिषेक, पूजन तथा आरती की गयी. बता दें कि जैन धर्मावलंबियों के इस पर्व में बीते दिनों से प्रतिदिन पूजन, आरती, जलधारा, धार्मिक अंत्याक्षरी आदि कार्यक्रम हुए. जयपुर सांगानेर से आये आगम शास्त्री ने प्रतिदिन प्रवचन दिया. मौके पर सकल जैन समाज सरिया के लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
