Giridih News :पंचायत सेवकों को कार्यशैली में सुधार की नसीहत

Giridih News :प्रखंड प्रमुख राजकुमार पाठक की शिकायत पर डीआरडीए के निदेशकर रंथू महतो बुधवार को गांडेय पहुंचे. प्रमुख ने अंचल एवं प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत डीसी नमन प्रियेश लकड़ा से की थी. श्री लकड़ा के निर्देश पर डीआरडीए के निदेश पहुंचे थे.

By PRADEEP KUMAR | May 21, 2025 11:26 PM

डीआरडीए निदेशक ने प्रखंड प्रमुख की शिकायतों की जांच की

प्रखंड प्रमुख राजकुमार पाठक की शिकायत पर डीआरडीए के निदेशकर रंथू महतो बुधवार को गांडेय पहुंचे. प्रमुख ने अंचल एवं प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत डीसी नमन प्रियेश लकड़ा से की थी. श्री लकड़ा के निर्देश पर डीआरडीए के निदेश पहुंचे थे. उन्होंने राजस्व कर्मचारी रामनरेश चौधरी, उमेश कुमार महतो, संदीप मोदी समेत पीएम आवास के प्रखंड समन्वयक पवन कुमार रश्मि व सन्नी कुमार के खिलाफ शिकायतों की जांच शुरू की. जांच के क्रम में उन्होंने प्रखंड के सभी पंचायतों में अबुआ और पीएम आवास योजना की समीक्षा की. सभी पंचायत सेवकों को कार्यशैली में सुधार की नसीहत दी. पूछताछ के क्रम में बरमसिया वन पंचायत के पंदनाटांड़ गांव के लाभुक भुनेश्वरी देवी ने कहा कि उसे अबुआ आवास में पहली किस्त के रूप में 30 हजार की जगह मात्र 16500 रुपया ही मिला.

ग्रामसभा के माध्यम से हुआ लाभुकों का चयन

समाजसेवी श्याम पाठक ने कहा कि गांडेय पंचायत में कई साधन संपन्न लोगों को योजना का लाभ दिया गया है, जबकि योग्य लाभुकों की छंटनी कर दी गयी. इस पर पंचायत सेवक ने कहा कि ग्राम सभा से जो नाम पारित किया गया है, उन्हें योजना का लाभ दिया गया है. इस क्रम में बड़कीटांड़, उदयपुर, दासडीह पंचायत की योजनाओं पर चर्चा की गयी. डीआरडीए निदेशक ने बीडीओ को अधूरे अबुआ आवास को जल्द पूर्ण करवाने का भी निर्देश दिया. कहा कि डीसी के निर्देश पर जांच की गयी है. शिकायतकर्ता, कर्मियों व जनप्रतिनिधियों से बातचीत हुई है. जांच रिपोर्ट डीसी को सौंपी जायेगा. मौके पर आवास योजना के जिला समन्वयक अनिल अग्रवाल, बीडीओ निशात अंजुम, प्रमुख राजकुमार पाठक, उप प्रमुख किशोर मुर्मू, मुखिया दशरथ किस्कू, मो अकबर, अब्बास अंसारी, परवेज आलम समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है