Giridih News: हो-हंगामे के बाच हुई पंसस की बैठक, विभिन्न मुद्दों पर हुई तीखी बहस

Giridih News: गावां प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख ललिता देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मौजूद सदस्यों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं में हो रही धांधली को लेकर आवाज उठायी. प्रखंड स्तरीय कई विभागों के कार्यप्रणाली पर चर्चा की गयी.

By MAYANK TIWARI | December 16, 2025 9:43 PM

बैठक में बिजली, राशन, मनरेगा, पीएचईडी सहित अन्य विभागों का मुद्दा छाया रहा. बैठक में एसएफसी गोदाम से डीलर को कम अनाज दिये जाने को लेकर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जतायी. सभी ने एक सुर में गोदाम प्रबंधन पर अनियमितता के गंभीर आरोप लगाये और गोदाम की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए विशेष टीम गठित करने की मांग की. प्रतिनिधियों ने कहा कि गोदाम से अनाज वितरण के दौरान पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है. इस पर उपस्थित अधिकारियों ने जांच का भरोसा दिलाया. वहीं बिजली विभाग के जेई, ऐई के बैठक में नहीं पहुचंने पर पंसस अखलेश यादव ने बिजली कर्मी को सदन से बाहर निकाल दिया. वहीं प्रमुख ललिता देवी ने मोबाइल से बिजली विभाग के ऐई से बात कर अगले बैठक में शामिल होने का साफ निर्देश दिया. वहीं पीएचईडी विभाग के जेई को साफ निर्देश दिया गया कि जहां जहां भी पाइप लीक हो गयी है, सभी को दुरुस्त करें. पंचायत के सदस्यों ने पीएचईडी द्वारा खराब चापाकलों की मरम्मत में रुचि नहीं लेने की बात कही. शिकायत के बावजूद कोई जवाब नहीं मिलने पर सदन में नाराजगी जतायी गयी. वहीं डॉक्टर के रोस्टर के अनुसार उपस्थिति भी दर्ज कराने की मांग की और मनरेगा में संचालित योजनाओं की बात रखी. मौके पर बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन, उपप्रमुख नेहा कुमारी, सांसद प्रतिनिधि नवीन कुमार, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, पंसस अखलेश यादव, वीणा देवी, आशा देवी, अजित तिवारी, अशोक यादव, एमओ प्रदीप राम, बीपीओ विनय कुमार, पप्पू राय, उमेश साव, दिनेश्वर राजवंशी समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है