Giridih News: आग से एक लाख के धान व पुआल जली

Giridih News: देवरी थाना क्षेत्र के चतरो गांव में खलिहान में आग लग जाने से वहां रखा धान, धान का बंडल एवं बिचाली जलकर राख हो गयी.

By MAYANK TIWARI | November 30, 2025 9:04 PM

देवरी थाना क्षेत्र के चतरो गांव में खलिहान में आग लग जाने से वहां रखा धान, धान का बंडल एवं बिचाली जलकर राख हो गयी. आग लगने की यह घटना शनिवार की देर शाम की है. इस संबंध में पीड़ित किसान चतरो गांव के अविनाश प्रसाद सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को अचानक खलिहान में आग लग गई. आगलगी की घटना में झाड़ा हुआ धान, धान का बंडल एवं बिचाली जल गयी. आगलगी की घटना में करीब एक लाख रुपये की संपति की क्षति हुई है. बताया कि आग लगने के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने डीजल पंप लगाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक आग और काबू पाया जाता, तब तक सारा धान और बिचाली जल चुकी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है