Giridih News :भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन
Giridih News :गावां की 11 पंचायतों के 15 सरकारी विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में 1100 विद्यार्थी परीक्षा में भाग लिया. इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गयी. इधर देवरी में 800 बच्चों ने परीक्षा दी.
इस परीक्षा का उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए युवा संयोजक अनिल कुमार ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ साथ विद्या का अभ्यास कराना, नैतिक सद्गुणों का व्यवहार में उतारना, प्रतियोगिता के ढांचे में ढालना और विद्यार्थियों के मनोमस्तिष्क में विचार क्रांति का बीजारोपण करना है. यह आयोजन परीक्षा प्रखंड संयोजक अयोध्या यादव के अगुआई में संपन्न हुआ. इसमें परीक्षा कंट्रोलर की भूमिका, सीमा भारती, संगीता देवी, सरयू पंडित, सुबोध पंडित, दिनेश यादव, बिपिन यादव, किरण देवी, लखन यादव, सिकंदर यादव, उमेश यादव, संजय चौधरी, राजेश यादव, महिला मंडल पिहरा, मुकेश यादव, रवींद्र यादव, श्रवण यादव, अनिल यादव, प्रभु नारायण यादव आदि ने निभाए. इसमें प्लस टू उवि पीहरा, शारदा कोचिंग सेंटर एवं एस मानपुर, उउवि खरसान, बादीडीह, चेरवा, बिरने, मंझने व सलैयाटांड़ आदि 15 जगह भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा लिया गया.
देवरी में 800 बच्चों ने दी परीक्षा
अखिल विश्व गायत्री परिवार ने सोमवार को देवरी प्रखंड के मानिकबाद, बैरिया, खटौरी, घुठिया व गोरटोली में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा ली. प्रखंड समन्वयक बलदेव यादव ने बताया कि परीक्षा में कुल आठ सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
