Giridih News :उद्यमिता पंजीकरण सह जागरूकता शिविर का आयोजन

Giridih News :झारखंड सरकार के उद्योग विभाग व झारखंड औद्योगिक संरचना विकास निगम की ओर से एमएसएमई के प्रदर्शन और प्रतिस्पर्द्धात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाये जा रहे रैंप कार्यक्रम के तहत बगोदर प्रखंड कार्यालय में उद्यमिता पंजीकरण सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

By PRADEEP KUMAR | May 2, 2025 11:00 PM

झारखंड सरकार के उद्योग विभाग व झारखंड औद्योगिक संरचना विकास निगम की ओर से एमएसएमई के प्रदर्शन और प्रतिस्पर्द्धात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाये जा रहे रैंप कार्यक्रम के तहत बगोदर प्रखंड कार्यालय में उद्यमिता पंजीकरण सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उद्योग विभाग के महाप्रबंधक जगन्नाथ दास उपस्थित थे. महाप्रबंधक ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमों को औपचारिक रूप प्रदान करना, उद्यम पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाना तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न तरह की योजनाओं की जानकारी देना है. महाप्रबंधक ने जिला उद्योग केंद्र, गिरिडीह द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी एवं उद्यम रजिस्ट्रेशन की महत्ता के बारे में विस्तार से बताया. झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक बगोदर के शाखा प्रबंधक ने बैंकिंग व्यवस्था व विभिन्न तरह की ऋण व लेनदेन के बारे में बताया. बीडीओ निशा कुमारी व प्रखंड उप प्रमुख हरेंद्र सिंह ने छोटे-छोटे उद्यमियों व व्यवसायियों से अपने व्यवसाय का उद्यम रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही. कहा कि उद्यम रजिस्ट्रेशन आपके व्यवसाय का महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है. जिला उद्यमी समन्वयक अविनाश कुमार ने पीएमएफएमई एवं पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. ईओडीबी प्रबंधक दीपक कुमार ने सिंगल विंडो सिस्टम के बारे में बताया. कहा कि संगल विंडो सिस्टम के पोर्टल से विभिन्न तरह का रजिस्ट्रेशन किया जाता है. शिविर के दौरान ऑन द स्पॉट 45 उद्यम रजिस्ट्रेशन किया गया. एमएसएमई के इस जागरूकता शिविर में रंधीर कुमार, उत्तम कुमार, शक्ति पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है