Giridih News :सरिया अस्पताल परिसर में टंकी बनाने का विरोध

Giridih News :सरिया अस्पताल परिसर में रविवार को स्थानीय लोगों ने बैठक कर शहरी पेयजलापूर्ति योजना के तहत टंकी निर्माण पर विरोध जताया. इसको लेकर एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उपायुक्त व सिविल सर्जन से गिरिडीह से मिलकर अस्पताल परिसर को अतिक्रमण से बचाने की मांग करेगा.

By PRADEEP KUMAR | August 17, 2025 9:36 PM

डीसी और सीएस से आज मिलेगा प्रतिनिधिमंडलसरिया अस्पताल परिसर में रविवार को स्थानीय लोगों ने बैठक कर शहरी पेयजलापूर्ति योजना के तहत टंकी निर्माण पर विरोध जताया. इसको लेकर एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उपायुक्त व सिविल सर्जन से गिरिडीह से मिलकर अस्पताल परिसर को अतिक्रमण से बचाने की मांग करेगा. लोगों ने कहा कि पूर्व में भी यहां अतिक्रमण कर जलमीनार बनाया गया था. फिलहाल नगर पंचायत बनने के बाद पुराने जर्जर जलमीनार को तोड़ दिया गया. अब नगर पंचायत द्वारा विश्व बैंक की आर्थिक मदद से पूरे नगर क्षेत्र के लिए पेयजलापूर्ति योजना के तहत जलमीनार बनना है. इसका कार्य संवेदक ने शुरू किया है.

अस्पताल के विस्तार में होगी परेशानी

लोगों का कहना है कि इस अस्पताल परिसर में जलमीनार बनाने से अस्पताल का जमीन अतिक्रमण हो रहा है, जिससे भविष्य में अस्पताल के विस्तार नहीं हो सकेगा. इसलिए टंकी अन्यत्र बनायी जाये और अस्पताल की जमीन को मुक्त किया जाये. बैठक में झामुमो के जिला उपाध्यक्ष त्रिभुवन मंडल, कांग्रेस नेता कुशकांत सिंह, भाजपा नेता टिंकू साव, नंदकिशोर पांडेय, माले नेता राहुल राज मंडल, जेएलकेएम के धर्मपाल महतो, देवेंद्र वर्मा, विकास साव, मोहन मंडल, मनोज पांडेय, पवन वर्मा, कृष्णा प्रसाद, केदार पांडेय, कृष्णा कसेरा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है