Giridih News: भाजपा : गहमागहमी के बीच गिरिडीह महानगर एवं गिरिडीह ग्रामीण अध्यक्ष पद को लेकर हुई रायशुमारी

संगठन के दृष्टिकोण से गिरिडीह जिला अब दो भाग में क्रमश: गिरिडीह महानगर एवं गिरिडीह ग्रामीण में विभक्त हो गया है. दोनों के लिए अलग-अलग अध्यक्ष होंगे. अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी की प्रक्रिया अपनायी गई है.

By MAYANK TIWARI | December 17, 2025 11:22 PM

भाजपा जिला कार्यालय में बुधवार को गहमागहमी के बीच गिरिडीह महानगर एवं गिरिडीह ग्रामीण अध्यक्ष पद को लेकर रायशुमारी की प्रक्रिया संपन्न हुई. रायशुमारी करने के लिए भाजपा जिला चुनाव पर्यवेक्षक अनंत ओझा, जिला चुनाव अधिकारी शशिभूषण भगत एवं अरूण झा मौजूद थे. इनके समक्ष रायशुमारी में भाग लेने का अर्हता पूरा करने वाले भाजपाइयों ने एक-एक करके अपना मंतव्य दिया. सर्वप्रथम जिला चुनाव अधिकारी ने उपस्थित भाजपाइयों को चुनावी प्रक्रिया से अवगत कराया. साथ ही इस बात की जानकारी दी गई कि संगठन के दृष्टिकोण से गिरिडीह जिला अब दो भाग में क्रमश: गिरिडीह महानगर एवं गिरिडीह ग्रामीण में विभक्त हो गया है. दोनों के लिए अलग-अलग अध्यक्ष होंगे. अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी की प्रक्रिया अपनायी गई है. गिरिडीह महानगर में गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र, गांडेय विधानसभा क्षेत्र एवं डुमरी विधानसभा क्षेत्र के तीन मंडल शामिल हैं. वहीं गिरिडीह ग्रामीण के लिए जमुआ विस क्षेत्र, धनवार विस क्षेत्र एवं बगोदर विस क्षेत्र के मंडलों को शामिल किया गया है. रायशुमारी की प्रक्रिया भाजपा जिला कार्यालय के छत पर की गई, जहां पर जिला चुनाव पर्यवेक्षक एवं चुनाव अधिकारी के समक्ष रायशुमारी प्रक्रिया के दौरान अध्यक्ष पद को लेकर तीन-तीन नाम दिये गये. जिला चुनाव अधिकारी द्वारा इसे लिखित रूप से अंकित किया गया. बता दें कि गिरिडीह महानगर में 16 मंडल हैं वहीं गिरिडीह ग्रामीण में 23 मंडल शामिल हैं. हालांकि इनमें से कई मंडलों में मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रतिनिधि का चुनाव नहीं हो पाया है. रायशुमारी की प्रक्रिया में अर्हता पूरा करने वाले भाजपाइयों ने भाग लिया.

ये थे मौजूद :

रायशुमारी के दौरान पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक उपाध्याय, सुभाषचंद्र सिन्हा, प्रकाश सेठ, कामेश्वर पासवान, दिनेश यादव, नवीन सिन्हा, मनोज सिंह, मुकेश जालान, प्रदीप साव, रंजीत राय, उदय सिंह, सुनील पासवान, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, शालिनी बैसख्यिार, संगीता सेठ, छोटेलाल यादव, मिथुन चंद्रवंशी, निर्भय सिंह, मंडल अध्यक्ष खिरोधर दास, सौरभ मिश्रा, पुरूषोत्तम कुमार, भागीरथ मंडल, सुरेश प्रसाद मंडल, संजीत सिंह, सुनील अग्रवाल, विनय शर्मा, अमर सिन्हा, पियुष सिन्हा, देवराज आदि मौजूद थे.

अध्यक्ष पद के दावेदारों की है लंबी फेहरिस्त

भाजपा अध्यक्ष पद को लेकर गिरिडीह महानगर एवं गिरिडीह ग्रामीण में दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है. सभी दावेदार सुबह से ही सक्रिय थे. रायशुमारी में भाग लेने का अर्हता पूर्ण करने वाले भाजपा नेताओं व पदाधिकारियों से संपर्क साधा जा रहा था. जब जिला कार्यालय में रायशुमारी की प्रक्रिया शुरू हुई उस दौरान भी दावेदारों द्वारा अपने-अपने तरीके से गोलबंदी का प्रयास चलता रहा. जानकारी के मुताबिक गिरिडीह महानगर से अध्यक्ष पद के दावेदारों में भाजपा के प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा, पूर्व जिला महामंत्री सुभाषचंद्र सिन्हा, जिला महामंत्री संदीप डंगेच, जिला उपाध्यक्ष नवीन सिन्हा, जिला मंत्री रंजीत राय, यदुनंदन पाठक, संजीत सिंह पप्पू, सदानंद राम शामिल हैं. वहीं गिरिडीह ग्रामीण से अध्यक्ष पद के दावेदारों में भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, जिला महामंत्री महेंद्र वर्मा, आशीष कुमार बॉडर्र, देवनाथ राणा, अजय रंजन, पवन साव आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है