Giridih News :ट्रेन से गिर कर एक की मौत

Giridih News :गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड पर महेशमुंडा रेलवे स्टेशन में ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक गांडेय थाना क्षेत्र के बड़कीटांड़ निवासी बीरेंद्र राम (50 वर्ष) था.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 12:05 AM

गिरिडीह-मधुपूर रेलखंड पर महेशमुंडा रेलवे स्टेशन में ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक गांडेय थाना क्षेत्र के बड़कीटांड़ निवासी बीरेंद्र राम (50 वर्ष) था. वह गिरिडीह की एक कंपनी में सिक्युरिटी गार्ड था. जानकारी के अनुसार बीरेंद्र राम शुक्रवार की रात गिरिडीह-मधुपूर ट्रेन में सवार होकर गिरिडीह से महेशमुंडा आ रहा था. इसी क्रम में ट्रेन से उतरने के क्रम में गिरने से उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर रेलवे पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव लाया गया और दाह संस्कार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है