Giridih News :बाल विवाह में शामिल सभी लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने का प्रावधान : डीसी
डुमरी अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला समाज कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में शुक्रवार को बाल विवाह मुक्त झारखंड विषय पर अनुमंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
अतिथियों ने कार्यशाला का उद्घाटन किया. डीसी रामनिवास यादव ने बाल विवाह उन्मूलन को लेकर राज्य सरकार के प्रयासों की जानकारी दी. कहा कि बाल विवाह एक गंभीर सामाजिक कुरीति है, जिसके दुष्परिणाम पूरे समाज को भुगतना पड़ता है. पूरे राज्य में बाल विवाह के विरुद्ध अब तक मात्र पांच मामले दर्ज हुए हैं, जो यह दर्शाता है कि जागरूकता की कमी के कारण कई घटनाएं सामने नहीं आ पातीं हैं. स्पष्ट किया कि बाल विवाह में शामिल सभी लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने का प्रावधान है.
जिले में प्रभावी रूप से लागू किया जायेगा कानून : एसपी
एसपी डॉ बिमल कुमार ने कहा कि बाल विवाह करना, कराना तथा ऐसे कार्यक्रम में शामिल होना दंडनीय अपराध है. जिले में इस कानून को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू किया जायेगा. उन्होंने समाज में बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता फैलाने पर जोर दिया. प्रभारी एसडीएम संतोष गुप्ता ने कहा कि बाल विवाह रोकने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों को जवाबदेह भूमिका निभानी होगी. इसके साथ ही विद्यालय के शिक्षक, सहिया, सेविका, पंचायत सेवक सहित सभी संबंधित कर्मियों को सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी. कार्यक्रम में एसडीपीओ सुमित प्रसाद, सीओ सह प्रभारी बीडीओ शशिभूषण वर्मा, पीरटांड़ के बीडीओ मनोज मरांडी, सीओ ऋषिकेश मरांडी, डुमरी की प्रमुख उषा देवी, पीरटांड़ की प्रमुख सबिता टुडू, रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश महतो, डुमरी के उपप्रमुख उपेंद्र महतो, जिप सदस्य सुनीता कुमारी व प्रदीप मंडल, विधायक प्रतिनिधि बीएन महतो, पूर्व प्रमुख यशोदा देवी मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष जगदीश महतो, मुखिया सबोध यादव, नूरउद्दीन अंसारी, जागेश्वर महतो, खेमलाल महतो, बीटीटी मानिकचंद महतो, पंचायत सेवक पुष्पा तिवारी व खुशबू कुमारी, जेएसएलपीएस सीसी गीता कुमारी, हेमंत महतो, बैजंती कुमारी, विवेक कुमार, लेखराज, हेमंत कुमार उपस्थित थे. कार्यशाला के माध्यम से बाल विवाह को जड़ से समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयासों को और मजबूत करने का संकल्प लिया गया. अध्यक्षता जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बिनोद कुमार सिंह व संचालन अविनाश केसरी ने किया.
झामुमो ने लगाया पूर्व मंत्री को अपमानित करने का आरोप
झामुमो डुमरी प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो ने अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी को पत्र देकर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पर पूर्व मंत्री बेबी देवी को अपमानित करने का आरोप लगाया है. कहा गया है कि 25 दिसंबर को डुमरी अनुमंडल परिसर में जिला समाज कल्याण कार्यालय द्वारा सामाजिक कुरीति निवारण को लेकर आयोजित कार्यशाला में पूर्व मंत्री बेबी देवी के आगमन की सूचना झामुमो कार्यकर्ताओं को मिली थी. लेकिन, अंतिम समय में उनके पीए ने यह बताया गया कि प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने यह कहते हुए आमंत्रण पर आपत्ति जतायी कि विधायक व सांसद को बुलाने का प्रोटोकॉल क्या है. आरोप लगाया गया है कि कार्यक्रम में विरोधी दल से जुड़े लोगों को मंच पर स्थान दिया गया, जबकि प्रमुख व उप-प्रमुख को मंच पर जगह नहीं दी गयी. पूर्व प्रमुख को मंच पर स्थान दिया गया. कहा कि अपने नेता के अपमान से झामुमो कार्यकर्ता आहत हैं. इसके विरोध में शनिवार 27 दिसंबर को पार्टी की प्रखंड कमेटीअनुमंडल कार्यालय परिसर में धरना देगी. पत्र की प्रतिलिपि एसडीपीओ व थाना प्रभारी डुमरी को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
