Giridih News :फिल्म देखने गयी पत्नी को प्रेमी संग देख पति भड़का, हाथापाई
Giridih News :सिनेमा हॉल में प्रेमी के साथ पत्नी को देख पति का गुस्सा फूट पड़ा. इस दौरान हाथापाई हो गयी. लोगों की भीड़ जुट जमा हो गयी. इसके बाद विवाद थाने तक पहुंच गया.
घटना नगर थाना क्षेत्र स्थित एक सिनेमा हॉल की है. कोडरमा के एक युवक की बहन की शादी गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई थी. इसी दौरान घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के लिए एक शिक्षिका आया करती थी. इसी क्रम में युवक और शिक्षिका के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्रेम संबंध स्थापित हो गया. बाद में करीब तीन वर्ष पूर्व दोनों ने आपसी सहमति से विवाह कर लिया. शादी के बाद महिला की नौकरी गिरिडीह जिले में हो गयी, जबकि पति कोडरमा में ही रहने लगा. दोनों का एक बच्चा भी है. बताया जा रहा है कि करीब तीन महीने पूर्व पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर आपसी अनबन हो गयी, जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत लगभग बंद हो गयी थी. इसी बीच गुरुवार की देर शाम कोडरमा में रह रहे पति को सूचना मिली कि उसकी पत्नी किसी अन्य युवक के साथ एक सिनेमा हॉल में फिल्म देखने गयी है. सूचना मिलते ही पति गिरिडीह पहुंचा और सिनेमा हॉल के बाहर खड़ा होकर पत्नी का इंतजार करने लगा.
सिनेमा हॉल के बाहर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
फिल्म समाप्त होने के बाद पत्नी अपने कथित प्रेमी के साथ सिनेमा हॉल से बाहर निकली, वैसे ही हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. पत्नी को प्रेमी के साथ देख पति भड़क उठा और इसका विरोध करने लगा. इसी दौरान कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गयी. आरोप है कि बहस के दौरान पत्नी ने अपने ही पति के साथ हाथापाई शुरू कर दी. पत्नी को मारपीट करते देख उसका प्रेमी भी युवक को मारने लगा. अचानक हुए इस हंगामे से सिनेमा हॉल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी और लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से किसी तरह मौके पर मामला शांत कराया गया.थाना
पहुंचा मामला
इसके बाद पीड़ित पति शिकायत लेकर मुफस्सिल थाना पहुंचा, लेकिन घटना स्थल नगर थाना क्षेत्र में पड़ने के कारण पुलिस ने उसे नगर थाना भेज दिया. पीड़ित ने लिखित आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी दी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बताया जाता है कि पत्नी का प्रेमी जमुआ क्षेत्र का एक ठेकेदार है. नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार ने बताया की इस घटना से संबंधित कोई भी आवेदन प्राप्त मिलने की उन्हें सूचना नहीं है. सूचना मिलते है तो मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
