Giridih News :3.25 लाख रुपये की स्प्रिट लदी कार व पिकअप जब्त, तीन गिरफ्तार
Giridih News :एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान गुरुवार की देर रात पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी व कार से सवा तीन लाख रुपये मूल्य की स्प्रिट जब्त की. एसपी डॉ विमल कुमार को सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन में भारी मात्रा में स्प्रिट जा रही है. जानकारी बगोदर-सरिया के एसडीपीओ धनंजय राम व बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज को दी. थाना प्रभारी ने एएसआइ देवानंद कुमार को कार्रवाई करने को कहा.
गुरुवार रात्रि लगभग 10:30 बजे सरिया-राजधनवार मार्ग पर थाना क्षेत्र के माखमरगो के समीप वाहन जांच के क्रम में एक पिकअप वाहन जेएच 09एएम 1710 को रोका गया. उसमें भारी मात्रा में स्प्रिट लदी थी. इस दौरान पिकअप को एस्कार्ट कर ले जाती एक कार जेएच 09एवी 8886 से तीन डब्बा स्प्रिट बरामद की गयी. पुलिस ने तत्काल पिकअप के चालक व दो अन्य युवक को हिरासत में ले लिया. उन्हें बिरनी थाना लाकर पूछताछ की गयी. आरोप स्वीकारने के बाद तीनों पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. आरोपियों में अरुण साव, मुकेश साव और शंभु साव शामिल हैं. ये बोकारो जिले के गांधीनगर ओपी क्षेत्र के जरीडीह के रहनेवाले हैं. सभी का आपराधिक इतिहास रहा है. इन पर बेरमो थाना में वर्ष 2021 व वर्ष 2024 में मामले दर्ज हुए थे. वाहन जांच में मृत्युंजय कुमार सिंह, उत्पाद विभाग के मनीष यादव, रिजर्व गार्ड अभय कुमार सिंह, रंजीत राणा, चौकीदार अनिल पासवान, संदीप राणा, सुदामा महतो और सरकारी वाहन के चालक शामिल थे.
39 डिब्बों में रखी थी 1560 लीटर कच्ची स्प्रिट
एसडीपीओ ने शुक्रवार को बिरनी थाना में पत्रकारों को बताया कि कोडरमा की तरफ से स्प्रिट लदी पिकअप गाड़ी आने की सूचना मिली थी. जांच करने पर वाहन में स्प्रिट के डिब्बे के ऊपर सब्जी का कैरेट लदा हुआ था, ताकि किसी को पता नहीं चले. जांच में नीचे स्प्रिट भरे 36 डिब्बे मिले. वहीं, पिकअप के पीछे आ रही कार से तीन डिब्बा स्प्रिट बरामद हुई. पकड़े गये युवकों ने स्वीकार करते हुए कहा कि यह स्प्रिट नकली शराब बनाने के लिए वे बोकारो के नावाडीह ले जा रहे थे. कहा कि 39 डिब्बों में 1560 लीटर कच्ची स्प्रिट मिली है, जिसकी कीमत लगभग सवा तीन लाख रुपये है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
