Giridih News :जमुआ में देशी कट्टा के साथ पिता गिरफ्तार, पुत्र फरार

Giridih News :नवडीहा ओपी पुलिस ने लूटपाट करने की नीयत से जा रहे अपराधी नरेश यादव को गुरुवार की रात गिरफ्तार किया. कार्रवाई के दौरान उसका बेटा मंटू कुमार यादव फरार हो गया.

By PRADEEP KUMAR | December 26, 2025 11:29 PM

गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार को सूचना मिली थी कि नवडीहा ओपी थाना क्षेत्र के कुरहोबिंदो-बिशुनपुर मार्ग पर दो अपराधी अपराधी करने की नीयत से हथियार के साथ कहीं जा रहे हैं. गुरुवार की रात ओपी प्रभारी दीपक कुमार सूचना का सत्यापन करने के लिए कुरहोबिंदो उत्क्रमित उच्च विद्यालय के पास जवानों के साथ वाहन जांच में जुट गये. इसी क्रम में हाइस्कूल मैदान के पास मोटरसाइकिल नंबर 7033 पर सवार दो लोग विशनपुरा गांव की ओर से आते दिखे. वे पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगे. जब पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की, तो पीछे बैठा व्यक्ति बाइक से उतरकर भागने लगा. पुलिस बल ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. हालांकि बाइक सवार मौके से फरार हो गया.

रंगदारी मांगने व दहशत फैलाने की नीयत से फायरिंग करने का भी आरोप

जब पुलिस ने पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ की, तो उसने अपना नाम बिशुनपुर निवासी नरेश यादव बताया. तलाशी लेने पर उसकी कमर की बायीं तरफ से एक देशी कट्टा और पैंट से एक जिंदा गोली मिली. कड़ाई से पूछताछ करने पर नरेश यादव ने बताया कि फरार व्यक्ति उसका बेटा मंटू कुमार यादव था. दोनों रंगदारी मांगने व लोगों में दहशत फैलाने की नीयत से फायरिंग की वारदात में शामिल रहे हैं. उसने बताया कि वे दोनों सड़क पर वाहनों व राहगीरों से लूटपाट करते थे. दोनों लूटपाट के उद्देश्य से घर से निकले थे. जमुआ पुलिस ने मामला दर्ज की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है