Giridih News :डीएवी सीसीएल में क्षमता संवर्धन कार्यक्रम शुरू

Giridih News :डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह के प्रांगण में शुक्रवार को डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड प्रक्षेत्र एच का त्रि-दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रम आरंभ हुआ. कार्यक्रम 28 दिसंबर तक चलेगा.

By PRADEEP KUMAR | December 26, 2025 11:37 PM

इसमें आठ विद्यालयों के अंग्रेजी, हिंदी, सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर, संस्कृति, कला, संगीत एवं इइडीपी के शिक्षक शामिल हुए. इइडीपी के सभी शिक्षक एवं अन्य विषयों के प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षकों के बीच यह क्षमता संवर्धन कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कार्यक्रम का शुभारंभ डीएवी पब्लिक स्कूल्स झारखंड प्रक्षेत्र एच के क्षेत्रीय सहायक अधिकारी सह प्रशिक्षण समन्वयक डॉक्टर प्रवीर हाजरा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर प्राचार्य मनीष कुमार सिन्हा, योगेश्वर शर्मा एवं कृष्ण कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.

विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए प्रयासरत रहें शिक्षक : डॉ हाजरा

डॉ प्रवीर हाजरा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको मिलकर बच्चों के समग्र विकास के लिए प्रयासरत रहना चाहिए. यह हमारा दायित्व है कि हम कैसे उन्हें अच्छी से अच्छी पढ़ाई का माहौल विद्यालय में प्रदान कर सकें. उन्होंने डीएवी पब्लिक स्कूल्स झारखंड प्रक्षेत्र एच के तहत सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं. लगभग 250 शिक्षक इस त्रि-दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का हिस्सा बने. कार्यक्रम के क्लस्टर प्रमुख विश्वदीप चक्रवर्ती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है