Giridih News :बस स्टैंड यात्रियों से पॉकेटमारी, दो हिरासत में

Giridih News :शहर के बस स्टैंड में शुक्रवार को पारसनाथ घूमने आये पर्यटकों की पॉकेटमारी हो गयी. भीड़ का फायदा उठाते हुए उचक्कों ने हाथ साफ कर लिया. हालांकि, पर्यटकों की सतर्कता से दो संदिग्ध युवकों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया.

By PRADEEP KUMAR | December 26, 2025 11:25 PM

जानकारी के अनुसार दुमका से एक परिवार पारसनाथ पर्वत दर्शन के बाद गिरिडीह बस स्टैंड पहुंचा था. इसी दौरान अचानक पॉकेटमारी की घटना घटी. पीड़ित को इसकी भनक लगी तो उसने शोर मचाया. आवाज सुनते ही आसपास मौजूद यात्रियों और स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दो संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान यह आशंका जतायी जा रही है कि पकड़े गए युवक किसी संगठित पॉकेटमार गिरोह से जुड़े हो सकते हैं. आक्रोशित यात्रियों ने पहले दोनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गयी. पर्यटकों ने बताया कि उनके पर्स में करीब चार हजार रुपये थे, जिसे लेकर आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे.

बस स्टैंड में सक्रिय है गिरोह

वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि गिरिडीह बस स्टैंड में लंबे समय से पॉकेटमारों का गिरोह सक्रिय है और प्राय: बाहर से आने वाले इनका शिकार बनते हैं. इधर मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाना लायी. दोनों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि पीड़ित बाहर के रहने वाले हैं और अब तक आवेदन नहीं दिया गया है, हालांकि, पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है