Giridih News: पंचायत उन्नति सूचकांक के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
Giridih News: कहा गया कि अब नीति आयोग की ओर से पंचायत के इन्हीं विभागों को राशि दी जायेगी. बीडीओ ने पंचायत स्तर पर संचालित योजनाओं की जानकारी दिया. गरीबी मुक्त, बेहतर आजीविका, स्वास्थ्य पंचायत, अनुकूल पंचायत, जल प्राप्त पंचायत, स्वच्छ व हरित पंचायत जैसी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी.
पंचायती राज विभाग के निर्देश पर शुक्रवार को धनवार ब्लॉक में बीडीओ देवेंद्र कुमार दास की देखरेख में पंचायत उन्नति सूचकांक के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान स्वच्छ और हरित पंचायत को लेकर प्रोजेक्टर के माध्यम से मुखिया, प्रज्ञा केंद्र संचालक, पंचायत सेवक व जनसेवक को पंचायत के विकास को लेकर कार्यप्रणाली की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. कहा गया कि अब नीति आयोग की ओर से पंचायत के इन्हीं विभागों को राशि दी जायेगी. बीडीओ ने पंचायत स्तर पर संचालित योजनाओं की जानकारी दिया. गरीबी मुक्त, बेहतर आजीविका, स्वास्थ्य पंचायत, अनुकूल पंचायत, जल प्राप्त पंचायत, स्वच्छ व हरित पंचायत जैसी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. पंचायत स्तर पर सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारना ओर उनकी निगरानी करना पंचायत का दायित्व बताया गया. कहा गया कि पंचायत को बेहतर बनाने में मुखिया व उनकी टीम की अग्रणी भूमिका होती है. कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर कुंदन कुमार ने पोर्टल पर प्रविष्टि करने के साथ ग्रामसभा से सत्यापित करते हुए जानकारी पोर्टल पर अपलोड करने की जानकारी दी. पंचायत कर्मियों के साथ बैठक कर उनके डिपार्टमेंट का पूरा ब्यूरो भी मांगा. मौके पर बीपीआरओ प्रदीप कुमार, मुखिया शंकर पासवान, सजरुल अंसारी, सुभाष यादव, रामदेव यादव, हाफिज जलाल, राजेंद्र यादव, गौतम शर्मा, कार्तिक दास, मुजाहिद अंसारी, दशरथ सिंह, भुनेश्वर साव, संजय पांडेय, बाल मुकुंद यादव, मितन राणा, शहबान अंसारी आदि सहित कई पंचायत सेवक, जनसेवक व प्रज्ञा केंद्र संचालक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
