Giridih News: रेफरल अस्पताल में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

प्रशिक्षण का आयोजन अस्पताल परिसर में किया गया जिसमें क्षेत्र की बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल हुए.

By MAYANK TIWARI | December 17, 2025 11:04 PM

रेफरल अस्पताल राजधनवार मुख्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम से संबंधित सहिया, सहिया साथी एवं एएनएम का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रशिक्षण का आयोजन अस्पताल परिसर में किया गया जिसमें क्षेत्र की बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रशिक्षण कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार इन्दु शेखर एवं मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर अजय कुमार वर्मा द्वारा किया गया. इस दौरान प्रतिभागियों को बीडी (वाहक जनित रोग) कार्यक्रम के अंतर्गत मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया एवं जापानी इंसेफेलाइटिस जैसी गंभीर बीमारियों के लक्षण, कारण, रोकथाम एवं नियंत्रण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई. इस दौरान सभी सहियाओं को मलेरिया कार्यक्रम के तहत रक्त पट्ट (ब्लड स्लाइड) संग्रह करने की विधि, मलेरिया कीट (आरडीटी) के माध्यम से जांच प्रक्रिया तथा समय पर रिपोर्टिंग की जानकारी दी गई. वहीं फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत घर-घर जाकर दवा खिलाने की प्रक्रिया, सावधानियां एवं लोगों को जागरूक करने के उपायों पर विशेष जोर दिया गया. इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने मलेरिया और फाइलेरिया के साथ-साथ परिवार नियोजन, सुरक्षित प्रसव, टीबी (क्षय रोग) समेत अन्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की भी जानकारी दी और जमीनी स्तर पर कार्य कर रही सहियाओं की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम के समापन पर प्रशिक्षकों ने सभी सहिया, सहिया साथी एवं एएनएम से प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी रूप से लागू करने का आह्वान किया ताकि वाहक जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जय कुमार विश्वकर्मा, बबलू कुमार राऊत, चन्दन कुमार सिन्हा, बिनोद कुमार विश्वकर्मा, मनोज कुमार शर्मा, अमित कुंडल, मुकेश कुमार पासवान, लैब टेक्नीशियन प्रवीण कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है