Giridih News :अधिकारियों ने की वाहनों की जांच, कई वाहनों का कटा चालान

Giridih News :बगोदर थाना के समीप छोटे और बड़े वाहनों की जांच की गयी. जांच का नेतृत्व डीटीओ संतोष कुमार और बगोदर-सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार राम कर रहे थे. इस दौरान करीब 40 बाइक और दो बड़े वाहनों की जांच करते हुए उनका चालान काटा गया.

By PRADEEP KUMAR | October 17, 2025 9:23 PM

डीटीओ संतोष कुमार ने बताया कि बगोदर में बिना हेलमेट, इंश्योरेंस, प्रदूषण जांच, लाइंसेस, परमिट की जांच की गयी. नहीं होने पर वाहनों मालिकों को ऑनलाइन चालान काटा गया जिसे जमा करने का निर्देश भी दिया गया. इस दौरान बड़े वाहनों से आठ हजार और बाइक से 40 हजार का चालान काटा गया. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि लोग यातायात के नियमों का पालन करे.

यातायात नियमों का करें पालन

गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट और हर तरह से फुल फिल रहे ताकि आप सुरक्षित यात्रा कर सके. कहा कि यह जांच आगे भी जारी रहेगा. वाहन जांच में बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, पुअनि अनुशेक कुमार समेत पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है