Giridih News :कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू
Giridih News :बिरनी प्रखंड के जनता जरीडीह में रविवार से नौ दिवसीय हनुमान प्राण प्रतिष्ठा सह रामचरित मानस महायज्ञ की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ हुई.
बिरनी प्रखंड के जनता जरीडीह में रविवार से नौ दिवसीय हनुमान प्राण प्रतिष्ठा सह रामचरित मानस महायज्ञ की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ हुई. यात्रा में 1100 महिलाएं व युवतियां कलश लेकर चल रहीं थीं. यज्ञ मंडप का परिक्रमा करते हुए गाजे-बाजे के साथ कतारबद्ध होकर नंगे पांव चार किमी पैदल चलकर गोविंदाडीह पहुंची. यहां नदीं तट पर बनारस से आये आचार्य रामलखन पांडेय ने विधि-विधान से मुख्य पुजारी मुखिया टिकैत राजमणि सिंह, पत्नी रंजना सिंह के हाथों पवित्र जल को कलश में भरवाया. इसके बाद कलश को यज्ञ मंडप में स्थापित किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम, जय बजरंगबली का जयकारा लगाया. ग्रामीण रंजीत पांडेय ने बताया कि यज्ञ के लिए अयोध्या से आये कथावाचक जगत गुरु रामदिनेशाचार्य जी महाराज प्रवचन देंगे.
रामलीला का भी होगा आयोजन
साथ ही अयोध्या से आये कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे. यात्रा में भाजपा के लक्ष्मण दास, यज्ञ समिति के सचिव कुंज बिहारी प्रसाद वर्मा, उपाध्यक्ष सदानंद पांडेय, कोषाध्यक्ष सकलदेव मोदी, मनोज चंद्रवंशी, दयानंद पांडेय, अभिषेक पांडेय, अभिषेक शास्त्री, मुन्ना बरणवाल, विनोद सिंह, रत्न पांडेय, संजीत मोदी, रघु मोदी, कैलाश पासवान, लव पांडेय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
