Janmastami Celebration :आधी रात प्रगटे लीलाधर, ‘नंद घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल की’ से गूंजा गिरिडीह

Janmastami Celebration :श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर शहरी क्षेत्र व जिले भर के राधा-कृष्ण मंदिरों में रात भर पूजा-पाठ का दौर चलता रहा. वहीं जगह-जगह भक्ति जागरण के दौरान मंडलियों ने भजनों की प्रस्तुति दी. इस दौरान पूरा इलाका श्री कृष्ण के जयकारों व भजनों से भक्तिमय हो उठा.

By PRADEEP KUMAR | August 17, 2025 10:25 PM

रात भर हुआ भजन-कीर्तन, झूमे श्रद्धालु का दौर

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर शहरी क्षेत्र व जिले भर के राधा-कृष्ण मंदिरों में रात भर पूजा-पाठ का दौर चलता रहा. वहीं जगह-जगह भक्ति जागरण के दौरान मंडलियों ने भजनों की प्रस्तुति दी. इस दौरान पूरा इलाका श्री कृष्ण के जयकारों व भजनों से भक्तिमय हो उठा. शहरी क्षेत्र के बक्सीडीह रोड स्थित ठाकुरबाड़ी में भी भजन मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुति की गयी. “हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण-कृष्ण हरे-हरे…, जय कन्हैया लाल की मदन गोपाल की…” जैसे भजनों की प्रस्तुति से पूरा इलाका भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में डूबा हुआ रहा. मौके पर राजीव रंजन, अजय शिवानी, सुनील लाभ, आरित चंद्रा, सतीश कुन्दन, शिलधर प्रसाद, मनोज कुमार मुन्ना, हबलु गुप्ता, राजीव चन्द्रा, रवि पाठक, गौतम पाठक, बिनोद शर्मा, रंजीत कुमार, हरिनंदन प्रसाद, अतुल पाठक, नीतीश आनंद, बिजय सिन्हा, रंजीत शर्मा, निशिकांत प्रसाद, ओमप्रकाश, आकाश रंजन, सिद्धान्त रंजन, विकास रंजन, शुभम कुमार, रविश आनंद, सुमित कुमार, सौरभ रंजन, समीर कुमार, परमानन्द, शिवचरण, किशोर राय समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. इधर हुट्टी बाजार स्थित संकट मोचन मंदिर में भी कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही. यहां पर भी यादव महासभा ने भी देर रात पूजा अर्चना किए. इस मौके पर दिनेश यादव, दीपक यादव, अशोक यादव, राजेंद्र यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है