Giridih News :पुरस्कार वितरण के साथ संगीत प्रतियोगिता का समापन

Giridih News :रॉयल कैरिओके ग्रुप ने कोलडीहा में संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया. संचालन संस्था के संचालक एजाज अहमद खान ने किया. स्थानीय एवं बंगाल से आये कलाकारों ने गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

By PRADEEP KUMAR | August 18, 2025 10:48 PM

रॉयल कैरिओके ग्रुप ने कोलडीहा में संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया. संचालन संस्था के संचालक एजाज अहमद खान ने किया. स्थानीय एवं बंगाल से आये कलाकारों ने गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की. सभी प्रतिभागियों ने अपनी ओर और निर्णायकों से मिले गीत गाये. दो दिनों तक चले इस कार्यक्रम में टॉप 10 को चुना गया. इसमें पहले स्थान पर मो इनाम, दूसरे पर सोनी चंद्रवंशी, तीसरे परसरफराज सुद्धू, चौथे पर आसनसोल के नवाब खान, पांचवें पर धीरज सिन्हा, छठे स्थान चुनमुन राम, सातवें पर श्याम सुंदर, आठवें पर आसनसोल के नैयर साजिद, नौवें पर रिंटू कुमार वर दसवें स्थान ओम प्रकाश कुमार ने प्राप्त किया. निर्णायक अंजीत चंद्रा व पत्रकार अविनाश प्रसाद सिन्हा शामिल थे. रॉयल ग्रुप के इस कार्यक्रम के उद्घाटन भाजपा नेता विनय कुमार सिंह ने किया. वहीं, पुरस्कार वितरण झामुमो नेता इरशाद अहमद वारिस ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के संचालक एजाज खान, राजीव रंजन, कुणाल प्रकाश, टी खान, मो सिराज, मो सोना खान, पप्पू खान, मेहंदी खान, सलीम अहमद सल्लू, प्यारे खान, चांद आदि ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है