Giridih News :गिरिडीह में नवंबर में होगा सांसद खेल महोत्सव

Giridih News :गिरिडीह में सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन नवंबर में होगा. इसका उद्देश्य युवाओं को खेल में राष्ट्रीय मंच प्रदान करना और फिट रहना है. यह महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया और फिट इंडिया अभियान का हिस्सा है.

By PRADEEP KUMAR | October 22, 2025 9:51 PM

इसकी जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव ने बताया कि सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के निर्देश पर अगले माह में क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, तीरंदाजी, वॉलीबॉल समेत अन्य खेलों का आयोजन किया जायेगा. सांसद का यह मानना है कि गिरिडीह जिला में बहुत से प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, जिनको इस मंच के आधार पर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा और दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में इन्हें मौका मिले. मौके पर जीपीएल चेयरमैन मो इरशाद, जिला क्रिकेट संघ के सचिव संतोष तिवारी, सह सचिव आलोक रंजन, खेल प्रेमी शम्स आलम, अविनाश यादव, मेराज खान, रूपेश, अमन, आयुष आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है