Giridih News: सड़क हादसे में मारे गये युवक का शव गांव आते ही पसरा मातम
Giridih News: चंपापुर पंचायत के महेशमरवा निवासी 20 वर्षीय मुकेश राय की मौत शनिवार की शाम सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. घटना पीरटांड़ थाना क्षेत्र में संघरवा नदी के पास हुई थी. मुकेश का चचेरा भाई विजय कुमार हादसे में गंभीर रूप से घायल है.
सदर अस्पताल गिरिडीह में उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया. इधर, मुकेश का शव पोस्टमार्टम और कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद रविवार की दोपहर महेशमरवा गांव पहुंचा. शव आते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. रोने-बिलखने से आसपास का माहौल गमगीन हो गया. रविवार शाम परिजन ने शव का अंतिम संस्कार स्थानीय श्मशान घाट पर किया. बता दें कि शनिवार की शाम महेशमरवा व आसपास के गांवों के लगभग छह युवक पीरटांड़ के खुदीसार गांव अपने रिश्तेदार के घर गृह-प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. मुकेश राय और उसका चचेरा भाई विजय कुमार एक ही बाइक पर थे. मुकेश गोवा के एक होटल में काम करता था और छुट्टी में घर आया था. उसकी शादी लगभग दो वर्ष पूर्व हुई थी. उसको एक छोटा बच्चा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
