Giridih News :बीएनएस डीएवी में मनाया गया मदर्स डे

Giridih News :शहर के बुलाकी रोड स्थित बीएनएस डीएवी स्कूल में शनिवार को मदर्स डे उल्लास के साथ मनाया गया. नर्सरी से लेकर कक्षा सात तक के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया.

By PRADEEP KUMAR | May 10, 2025 11:28 PM

शहर के बुलाकी रोड स्थित बीएनएस डीएवी स्कूल में शनिवार को मदर्स डे उल्लास के साथ मनाया गया. नर्सरी से लेकर कक्षा सात तक के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया. विद्यार्थियों ने अपनी मां को समर्पित करते हुए सुंदर कार्ड बनाये और उन्हें प्रेमपूर्वक भेंट भी किया. वहीं नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के छोटे बच्चों ने भी रंग-बिरंगे कागजों के फूल तैयार किया और गाना गाकर सभी का मन मोह लिया. बच्चों ने गीत, नृत्य और नाट्य प्रदर्शन भी किया. सफल बनाने में स्कूल प्रबंधन व शिक्षकों ने भूमिका निभाई. विद्यालय के प्रिंसिपल योगेश्वर शर्मा ने सभी छात्रों, शिक्षकों और माताओं को इस खास दिन की शुभकामनाएं दीं. कहा कि ऐसे आयोजन ना केवल बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि उनमें पारिवारिक मूल्यों और मां के प्रति आदर की भावना को भी विकसित करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है