Giridih News : सदर अस्पताल में युवक के पॉकेट से मोबाइल चोरी

Giridih News : ओपीडी में लाइन में खड़े युवक के साथ घटी घटना

By MANOJ KUMAR | May 20, 2025 11:30 PM

Giridih News : सदर अस्पताल में मंगलवार को दिनदहाड़े मोबाइल चोरी की घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं. यह घटना सुबह लगभग 11 बजे की बतायी जा रही है, जब चितरडीह निवासी यशवंत कुमार साहू अपनी जांच रिपोर्ट लेने अस्पताल पहुंचे थे. यशवंत साहू ने बताया कि वे ओपीडी में लाइन में खड़े थे, तभी किसी ने उनकी जेब से मोबाइल फोन चुरा ली. उन्होंने तुरंत अस्पताल प्रबंधन को घटना की सूचना दी और सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग की, ताकि चोर की पहचान की जा सके, लेकिन प्रबंधन की ओर से उन्हें बताया गया कि अस्पताल का सीसीटीवी कैमरा खराब है. उन्हें पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गयी. इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. जहां एक ओर यह स्थान मरीजों और उनके परिजनों के लिए सुरक्षित माना जाता है, वहीं आए दिन इस तरह की घटनाएं उनके मन में असुरक्षा की भावना पैदा कर रही हैं. सदर अस्पताल से लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि मोबाइल चोरी हो जाने की जानकारी मिली है. इसको लेकर टेक्निकल सेल को लगा दिया गया है. इसके अलावा गश्ती और टाइगर मोबाइल के जवानों को अस्पताल परिसर की निगरानी का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है