Giridih News: देवरी प्रखंड सभागार में विधायक का जनता दरबार आज
Giridih News: विधायक मंजु कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनता दरबार सुबह 11 बजे से शुरू होगा, जिसमें वे स्वयं मौजूद रहकर लोगों की समस्याएं सुनेंगी और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश देकर उनके निष्पादन को सुनिश्चित करेंगी.
जमुआ की विधायक मंजु कुमारी शनिवार को देवरी प्रखंड सभागार में जनता दरबार का आयोजन करेंगी. यह कार्यक्रम मासिक जनसुनवाई योजना के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है. उद्देश्य क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सीधे सुनकर उनका त्वरित समाधान करना है. विधायक मंजु कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनता दरबार सुबह 11 बजे से शुरू होगा, जिसमें वे स्वयं मौजूद रहकर लोगों की समस्याएं सुनेंगी और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश देकर उनके निष्पादन को सुनिश्चित करेंगी. जनता दरबार में प्रखंड, अंचल, थाना, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग और बिजली विभाग समेत कई प्रमुख विभागों के वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे, ताकि मौके पर ही आवश्यक कार्रवाई की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
