Giridih News :निवेदन समिति की बैठक में बगोदर विधायक ने रखीं समस्याएं
Giridih News :झारखंड विधानसभा निवेदन समिति की विभागीय बैठक में विधानसभा सचिवालय में हुई. इसमें विधायक नागेंद्र महतो ने अपने क्षेत्र की समस्याएं को समिति के समक्ष रखीं. बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने समाधान का भरोसा दिया.
झारखंड विधानसभा निवेदन समिति की विभागीय बैठक में विधानसभा सचिवालय में हुई. इसमें विधायक नागेंद्र महतो ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को समिति के समक्ष रखा. उन्होंने बगोदर विधानसभा क्षेत्र की जर्जर सड़कों और अनियमित विद्युत आपूर्ति की ओर समिकि का ध्यानाकृष्ट किया. विधायक ने वन विभाग से संबंधित मुद्दों पर भी अपनी बात रखी. बताया कि बगोदर क्षेत्र में कई ग्रामीणों को आवास निर्माण और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए वन विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेने में परेशानी हो रही है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से समस्याओं के शीघ्र समाधान की बात कही. बैठक में मौजूद अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि समिति में उठाये गये मुद्दों पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक कदम उठाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
