Giridih News :विधायक ने सड़क का किया शिलान्यास
Giridih News :मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत चतरो-महतोटांड़ मुख्य मार्ग से दरायशरण गांव तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास रविवार जमुआ की विधायक मंजू कुमारी ने किया. शिलान्यास से ग्रामीण काफी खुश थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा चतरो मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी व संचालन सुधीर यादव ने किया. विधायक ने कहा कि दरायशरण के ग्रामीण लंबे समय से सड़क बनवाने की मांग कर रहे थे. उनकी यह मांग अब पूरी हो रही है. उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जमुआ विस क्षेत्र में आज तक ना तो कोई महिला कॉलेज बना ना ही कोई टेक्निकल कॉलेज स्थापित किया गया. यह दर्शाता है कि ठकबंधन की सरकार को क्षेत्र के विकास से कोई सरोकार नहीं है.
नहीं खुला डेयरी प्लांट
डॉ मंजू ने कहा कि जमुआ प्रखंड के मिर्जागंज स्थित गोशाला में डेयरी प्लांट का शिलान्यास तो किया गया था, लेकिन आज तक कोई कार्य शुरू नहीं हुआ. इससे जनता में नाराजगी है. कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वप प्रयासरत हैं. इस दौरान दरायशरण की महिलाओं ने विधायक को गांव में पेयजल की समस्या से अवगत करवाया. मौके पर रतन तिवारी, जानकी राम, लाल गोविंद मिश्रा, मीरा तिवारी, अजय सिंह, अजय तिवारी, अनिल भैया, गौतम तिवारी, राहुल राय, सुधीर यादव, विकास राय, आशुतोष सिंह, भीमसेन राय, जितेंद्र राय गुड्डू, बोधी यादव, नवीन राय, भरत सिंह, दीपक तिवारी, अजय तिवारी, अनिल राय, युगल राय, अर्जुन महतो, सज्जन तिवारी, लालू यादव, अजय यादव, मोहन यादव, संतोष यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
