Giridih News :विधायक डॉ मंजू बनीं बीबीएमकोयू की अभिषद सदस्य

Giridih News :झारखंड विधानसभा की उप सचिव किरण सुमन बखला ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के अभिषद के सदस्य के रूप में जमुआ की विधायक मंजू कुमारी को मनोनीत किया है.

By PRADEEP KUMAR | May 16, 2025 11:23 PM

झारखंड विधानसभा की उप सचिव किरण सुमन बखला ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के अभिषद के सदस्य के रूप में जमुआ की विधायक मंजू कुमारी को मनोनीत किया है. विधायक ने जमुआ विधानसभा की सभी मतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान उनके कारण ही मिली है. कहा कि लोगों की समस्याओं को लेकर वे पिछले 15 वर्षों से संघर्षरत थी. अभिषद का सदस्य बनाये जाने पर जमुआ विधायक के कक्ष प्रभारी गोपालकृष्ण पांडेय, उप प्रभारी रूपलाल दास, हिमांशु गुप्ता, मंडल अध्यक्ष सुमन सिन्हा, अनंत साव, सदानंद साहू, प्रदीप सिंह, सुधीर वर्मा, राजेंद्र राय, सुधीर राय, परमेश्वर यादव, डॉ दशरथ वर्मा, प्रकाश यादव आदि ने उन्हें बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है