Giridih News :विधायक ने विद्यार्थियों के बीच किया साइकिल वितरण

Giridih News :बगोदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गांधी मध्य विद्यालय अटका में झारखंड साइकिल वितरण योजना के तहत 22 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. वितरण विधायक नागेंद्र महतो ने किया. साइकिल वितरण कर विधायक ने विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया.

By PRADEEP KUMAR | August 13, 2025 11:45 PM

बगोदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गांधी मध्य विद्यालय अटका में झारखंड साइकिल वितरण योजना के तहत 22 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. वितरण विधायक नागेंद्र महतो ने किया. साइकिल वितरण कर विधायक ने विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया. इसके बादा विधायक ने विद्यालय प्रबंध समिति के साथ बैठक कर विद्यालय की समस्याओं से पर भी चर्चा की. साथ ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में भाजपा नेता दीपू मंडल, टेकलाल चौधरी, लक्ष्मण प्रसाद, रवि सिंह, सुरेश मंडल, धनंजय सिंह, भुनेश्वर मोदी, सहदेव मंडल, राजेश मंडल, बिहारी मेहता, रंजीत मंडल, प्रधानाध्यापक तुलसी तुरी, सहायक शिक्षक सुनील कुमार, मुकेश कुमार, संजोती कुमारी समेत विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है