Giridih News :डुमरी विधायक ने जनता दरबार में आयी शिकायतों के निदान का दिया आश्वासन

Giridih News :डुमरी विधायक जयराम महतो ने सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में जनता दरबार लगाया. इसमें दूरदराज से आये लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं.

By PRADEEP KUMAR | May 19, 2025 11:59 PM

डुमरी विधायक जयराम महतो ने सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में जनता दरबार लगाया. इसमें दूरदराज से आये लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं. विधायक ने कई शिकायतों का तत्काल समाधान किया, तो कुछ को विभागीय अधिकारियों को अनुशंसित किया. झारखंड कॉलेज की प्राध्यापिका डॉ अनिता मिश्रा ने कॉलेज की शिकायत की. अंबाडीह की सोनी देवी ने जमीन संबंधी शिकायत की. कसमाकुरहा के अरुण साव ने जमीन विवाद व लगान रसीद नहीं काटने की शिकायत की. जमुआ प्रखंड के विकास कुमार सिन्हा ने मानदेय का भुगतान नहीं करने की शिकायत की. मुखिया सुबोध यादव ने चालमो में ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की. भरखर के डेगलाल महतो ने भरखर में ट्रांसफाॅर्मर लगाने की मांग की. वहीं कुछ लोगों ने प्रखंड में नल-जल योजना में गड़बड़ी की शिकायत की. विधायक ने सभी समस्याओं को सुनकर उसका समाधान करने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है