Giridih News :भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है

Giridih News :नगर विकास व आवास विभाग सह पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा मैदान के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. मौके पर मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आजाद भारत के सपने को साकार करने के लिए हम उन महापुरुषों को हृदय से नमन करते हैं, जिनके अथक संघर्ष व बलिदान से इस महान राष्ट्र का निर्माण हुआ है. यह उन्हीं के संघर्ष और बलिदान का परिणाम है कि आज भारत विकास के पथ पर चलकर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है.

By PRADEEP KUMAR | August 16, 2025 11:22 PM

नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने झंडा मैदान में किया ध्वजारोहण, कहा

नगर विकास व आवास विभाग सह पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा मैदान के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. मौके पर मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आजाद भारत के सपने को साकार करने के लिए हम उन महापुरुषों को हृदय से नमन करते हैं, जिनके अथक संघर्ष व बलिदान से इस महान राष्ट्र का निर्माण हुआ है. यह उन्हीं के संघर्ष और बलिदान का परिणाम है कि आज भारत विकास के पथ पर चलकर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है.

ज्ञान और तपस्या की धरती है गिरिडीह

कहा कि गिरिडीह की पावन धरती ज्ञान और तपस्या की धरती रही है. खनिजों से परिपूर्ण, वन क्षेत्रों से आच्छादित नित्य बादलों को चूमने वाले सम्मेद शिखर की यह धरती विश्व पटल पर अपनी एक अलग पहचान रखती है. महान वैज्ञानिक आचार्य जगदीश चंद्र बसु व महान सांख्यिकीविद् प्रोफेसर पीसी महालनोबिस का संबंध भी गिरिडीह की धरती से रहा है. उन्होंने गिरिडीह के स्वतंत्रता सेनानियों में से स्व बजरंग सहाय, स्व श्याम सुंदर सिंह, स्व हाजी दिलदार अली, स्व राजन सिंह, स्व अब्दुल रजाक, स्व सदानंद प्रसाद का उल्लेख किया. मंत्री ने कहा कि बीते कई वर्ष गिरिडीह जिला के लिए उपलब्धियों का वर्ष रहा है. गिरिडीह जिला में सभी पर्व-त्यौहार व सामाजिक कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुए हैं. आज का दिवस बेहतर कल के लिए चुनौतियों और समस्याओं का मंथन कर विविधता में एकता तथा प्रगति के नये आयाम स्थापित करने के लिए संकल्प लेने का दिन है.

समाज के अंतिम पायदान पर पहुंच रहा सरकार की योजनाओं का लाभ

मंत्री ने कहा कि गिरिडीह जिला प्रशासन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने के लिए लगातार कार्य कर रही है. समाज के सभी वर्गों को हर संभव आर्थिक सहायता, सबको शिक्षा प्रदान करना, युवाओं को रोजगार प्रदान करना, महिला सुरक्षा, कृषि कार्य व जिले का सर्वांगीण विकास करना हमारी सरकार का दायित्व है. हम सभी गरीबों और विकास से वंचित व्यक्तियों को समृद्ध और सशक्त बनाने के लिये निरंतर प्रयासरत हैं. हमारा प्रयास है कि झारखंड का हर नागरिक विकास की मुख्यधारा से जुड़े और आगे बढ़े. कहा कि पिछले वर्षों में जिलान्तर्गत कई योजनाएं क्रियान्वित की गयी है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में गिरिडीह जिले में मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत 116 मरीजों को 4.50 करोड़ की सहायता दी गई. विद्यार्थियों को उपलब्ध कराये गये पाठय पुस्तकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मुख्यमंत्री मंंईयां सम्मान योजना के तहत् प्रति लाभुक 2500 रूपया की सम्मान राशि लगभग 4 लाख 60 हजार लाभुकों को प्रदान की गयी. लाभुकों को अबुआ आवास का लाभ प्रदान किया गया. कृषि विकास के क्षेत्र में कई योजनाएं क्रियान्वित की गयी. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लगभग एक लाख 40 हजार किसानों को लाभान्वित किया गया. पेयजल और स्वच्छता के क्षेत्र में ग्रामीणों को शुद्ध एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने की योजना क्रियान्वित की गयी. उन्होंने सवित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, दिव्यांगजनों की योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना, फूलो-झानों आशीर्वाद योजना के बारे में विस्तार से उपलब्धियों का जिक्र किया. कहा कि 20660 सखी मंडल बनाकर 2.38 लाख महिलाओं को रोजगार से जोड़ा गया. कहा कि हमारा प्रयास होगा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी सुविधाएं समाज के हर वर्ग तक पहुंचे. रोजगार के नये अवसरों का सृजन हो तथा किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया जाय. इससे पूर्व उन्होंने परेड का निरीक्षण किया. कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने झारखंड राज्य के आंदोलनकारियों को शॉल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही विधि व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं, जनता दरबार आदि कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉ विमल कुमार, डीडीसी स्मृता कुमारी, एसी, एसडीओ, एसडीपीओ, डीएसपी समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है