Bokaro News: दामोदर नदी के पास बन रहे बालू स्टॉक का विरोध पर पहुंचे खनन निरीक्षक व थाना प्रभारी
Bokaro News: राज्य सरकार द्वारा बालू उठाव को लेकर पेटरवार प्रखंड के चांपी, खेतको व चलकरी घाट का नीलामी की गयी है. इसके संवेदक जेएसएमडीसी ने बालू उठाव की प्रक्रिया जैसे ही शुरू की और शिव मंदिर के समीप दामोदर नदी के पास नहाने वाले घाट पर स्टॉक बनाने का काम शुरू किया, तो खेतको के लोगों ने विरोध करते हुए कार्य को रोक दिया था. इसकी सूचना जेएसएमडीसी ने अनुमंडल व जिला प्रशासन को दी.
शनिवार को खनन निरीक्षक सीताराम टुडू व पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. निर्देश दिया की सरकार द्वारा जो जमीन आवंटित की गयी है, उसपर स्टॉक बनायें लेकिन किसी भी तरह की किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.
दूसरी जगहों पर भी स्टॉक बनाने की करें पहल
कहा की दूसरे जगह स्टॉक बने इसकी भी पहल की जाये. मौके पर पूर्व मुखिया शबीर अंसारी, कपील नायक, परवेज राजू, जेएसएमडीसी के नोर्दन एक्सप्रेस के राघवेद्र दुबे, दीनानाथ सिंह, नन्हे सिंह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
