Giridih News: बगोदर के अटका में मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

Giridih News: तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. मौके से हजारों रुपये की नकली शराब जब्त की गयी है. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

By MAYANK TIWARI | August 30, 2025 12:40 AM

गिरिडीह एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बगोदर पुलिस ने अटका के कुबरीटांड़ में चलाये जा रहे अवैध मिनी शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. वहां से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. मौके से हजारों रुपये की नकली शराब जब्त की गयी है. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. यह जानकारी बगोदर-सरिया अनुमंडल पुलिसपदाधिकारी धनंजय कुमार राम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.

एसपी को मिली थी सूचना

बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि बगोदर थाना अटका के कुबरीटाड़ में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री संचालित हो रहा है. सूचना को सत्यापित करने के लिए बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर कुबरीटांड़ गांव में छापामारी की गयी. उस जगह एक वाहन और एक मिनी शराब फैक्ट्री की तलाशी के दौरान अंग्रेजी शराब बनाने की सामग्री में खाली बोतल, रैपर, ढक्कन, सीट जब्त की गयी. छापामारी में बड़ी मात्रा में विभिन्न कंपनियों का लेबल लगी नकली शराब, 150 लीटर कच्चा स्प्रिट, 10 बोरा खाली शराब की बोतल, एक हजार पीस बोतल का ढक्कन, स्प्रीट को रंगने वाला बलर एक गैलेन, एक ट्रम, एक प्लास्टिक की बाल्टी, एक मग, अलग-अलग अंग्रेजी शराब के स्टीकर लेबल एवं झारखंड सरकार का स्टीकर भी बरामद किया गया है.

एक कार और मोबाइल को किया गया है जब्त

वहीं एक कार और मोबाइल भी जब्त की गयी है. इस मामले में तीन लोगों को कुबरीटांड़ के छोटी साव, विकास कुमार और हेठलीबागी बैंकमोड़ अटका के आकाश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मिनी शराब फैक्ट्री में तैयार नकली शराब को जीटी रोड के लाइन होटलों में खपाया जाता था. इधर, पुलिस इस मामले में और कौन-कौन शामिल हैं, इसकी जांच पड़ताल कर रही है.इस छापामारी अभियान में बगोदर-सरिया इंस्पेक्टर अजय कुमार, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, पुअनि आनंद कच्छप, पुअनि अनुषेक कुमार, सअनि संजय कुमार, सअनि मो तौफिक आलम समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है