Giridih News :देवरी के प्रवासी मजदूर की दिल्ली में मौत

Giridih News :देवरी थाना क्षेत्र की मारुडीह पंचायत के विजयसिंहा गांव निवासी प्रवासी श्रमिक उमेश सिंह (50) की मौत गुरुवार को दिल्ली में मौत हो गयी. उमेश की मौत से परिजन शोकाकुल हैं.

By PRADEEP KUMAR | October 17, 2025 10:09 PM

जानकारी मिलने के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों में मातम पसर गया है. परिवार के सदस्यों ने शुक्रवार को बताया कि उमेश सिंह दिल्ली में पिछले करीब 10 साल से एक सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. गुरुवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. उसे आसपास के लोगों के सहयोग से एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. दिल्ली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है