Giridih News :सड़क हादसे में अधेड़ की मौत, ट्रक जब्त, चालक फरार
Giridih News :मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डांड़ीडीह के समीप मंगलवार की सुबह हुए सड़क हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सरिया थाना क्षेत्र के फकीरा पहरी निवासी 56 वर्षीय शंभु पंडित के रूप में हुई.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डांड़ीडीह के समीप मंगलवार की सुबह हुए सड़क हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सरिया थाना क्षेत्र के फकीरा पहरी निवासी 56 वर्षीय शंभु पंडित के रूप में हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार शंभु पंडित मंगलवार सुबह करीब नौ बजे बाइक से अपने रिश्तेदार के घर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पूरनानगर जा रहे थे. इसी दौरान धनबाद की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें धक्का मार दिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों पैरों व शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोट आयी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए तुरंत गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचाया. हादसे की जानकारी पर उनके परिजन भी अस्पताल पहुंचे. प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया, लेकिन धनबाद ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. बाद में परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल ले आये. मौके पर मौजूद शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ के दीपक उपाध्याय ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को पकड़ लिया और मुफस्सिल थाना पुलिस को सौंप दिया. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने जानकारी दी कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया गया है, लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. मामले की जांच जारी है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
