Giridh News :दलांगी-लेवरा में रामनवमी झंडा जुलूस समस्या सुलझाने को ले बैठक

Giridh News :बिरनी प्रखंड के दलांगी-लेवरा में सार्वजनिक कालीकरण सड़क से रामनवमी झंडा जुलूस निकालने को ले चल रहे विवाद को समाप्त करने के लिए बगोदर-सरिया के एसडीओ ने गठित समिति के साथ गुरुवार को बैठक की.

By PRADEEP KUMAR | May 16, 2025 12:24 AM

बैठक दो घंटे तक चली. बैठक में गठित समिति के सदस्यों ने 28 अप्रैल को सार्वजनिक कालीकरण सड़क व प्रशासन द्वारा बनायी गयी वैकल्पिक आधी अधूरी कच्ची सड़क के किये गये मुआयने पर चर्चा की गयी. एसडीओ ने कहा कि समिति के सदस्यों ने सड़क का मुआयना किया है. समस्या के समाधान के लिए सहमति बनायी जा रही है. इसके लिए पुनः 27 मई को गठित समिति के सदस्यों के साथ बैठक की जायेगी. अध्यक्षता एसडीओ संतोष कुमार गुप्ता व संचालन सीओ संदीप मधेसिया ने किया. बैठक में बीडीओ फनीश्वर रजवार, थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज, हल्का कर्मचारी इंद्रदेव पंडित, प्रमुख रामू बैठा, उप प्रमुख शेखर शरण दास, सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, सीताराम सिंह, लक्ष्मण दास, तुलसी यादव, मुमताज अंसारी, मनोज सिंह, इम्तियाज अली आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है