Giridih News :माहुरी वैश्य महामंडल की अंतरंग समिति की बैठक

Giridih News : माहुरी वैश्य महामंडल गिरिडीह की अंतरंग समिति की बैठक भंडारीडीह स्थित प्रधान कार्यालय में हुई. इसमें नये सदस्यों का परिचय कराया गया. साथ ही संगठन की मजबूती पर वक्ताओं ने जोर दिया.

By PRADEEP KUMAR | September 5, 2025 10:31 PM

माहुरी वैश्य महामंडल गिरिडीह की अंतरंग समिति की बैठक गुरुवार की रात भंडारीडीह स्थित प्रधान कार्यालय में हुई. अध्यक्षता महामंडल के अध्यक्ष राजेश गुप्ता व संचालन उमाशंकर चरणपहाड़ी ने किया. मां मथुरासिनी की वंदना के साथ बैठक की शुरुआत हुई. सत्र 2025-2028 की यह पहली अंतरंग बैठक हुई. उमाशंकर चरणपहाड़ी ने समिति के नये सदस्यों का परिचय कराया गया. अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने समिति के सदस्यों को बैठक की आवश्यकताओं पर चर्चा की और कई जानकारी दी. खासकर महिलाओं की उपस्थिति पर उन्होंने खुशी जतायी.

महिलाओं की जागरूकता पर दिया गया जोर

महिलाओं की जागरूकता पर जोर देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि वे सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं. महिलाएं संस्कार और नैतिक शिक्षा पर जोर देने का कार्य करें. शिक्षा में हमारा समाज बहुत आगे बढ़ रहा है. वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश सेठ ने संगठन की मजबूती पर अपनी बात रखी. कहा कि संगठन को चलाने के लिए कोष, कार्यकर्ता और कार्यालय की आवश्यकता पड़ती है, जो हमारे पास है. बस जागरूक होने की जरूरत है. बैठक में कार्यकारी महामंडल के राजेंद्र तरवे, अनिल गुप्ता, रवि कपिस्वे, शिवकुमार, सुमित एकघरा, राजकुमार अठघरा, प्रदीप कुमार, यदुनंदन राम, अनुज सेठ, रेणु कुमारी, पूनम गुप्ता, मनीष कुमार, केंद्रीय महिला समिति की अध्यक्ष प्रतिमा सेठ, केंद्रीय नवयुवक समिति के अध्यक्ष संजीत तरवे, सचिव अतुल सेठ के अलावा विभिन्न मंडलों से आये अंतरंग समिति के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है