Giridih News :ऑल झारखंड ड्राइवर ट्रेड यूनियन की बैठक में संगठन मजबूती पर चर्चा

Giridih News :ऑल झारखंड ड्राइवर ट्रेड यूनियन की एक बैठक गुरुवार को बगोदर बस पड़ाव में हुई. बैठक की अध्यक्षता जैनुल खान ने की. बैठक में बगोदर प्रखंड में चालकों का एक मजबूत संगठन बनाने पर चर्चा हुई. साथ ही कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया.

By PRADEEP KUMAR | August 21, 2025 11:03 PM

ऑल झारखंड ड्राइवर ट्रेड यूनियन की एक बैठक गुरुवार को बगोदर बस पड़ाव में हुई. बैठक की अध्यक्षता जैनुल खान ने की. बैठक में बगोदर प्रखंड में चालकों का एक मजबूत संगठन बनाने पर चर्चा हुई. साथ ही कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि हर वर्ष सभी संगठन के पदाधिकारीगण की एक बैठक की जायेगी जिसमें संगठन का कुल आय व खर्च प्रस्तुत करेंगे. वहीं प्रखंड स्तर पर कर्मठ पदाधिकारी चुनाव खुला मतदान के माध्यम से चुना जायेगा. सभी प्रखंड अध्यक्ष आपस में बैठक कर चुनाव करेंगे तथा उनमें से एक जिलाध्यक्ष व एक जिला उपाध्यक्ष बनेंगे. शेष बचे सदस्य जिला में सदस्य रहेंगे. जिला के जो भी पदाधिकारी रहेंगे, राज्य कमेटी का जो भी निर्देश व निर्णय होगा, वह जिला के उपर बाध्य होगा और जिला कमेटी का जो भी निर्देश होगा, उसको प्रखंड कमेटी के उपर बाध्य होगा. संगठन के जो भी वरिष्ठ पदाधिकारी रहेंगे, उसको सम्मान देना होगा और वरिष्ठ पदाधिकारी भी नवयुवक साथी को सम्मान देंगे. संगठन के प्रति कोई भी फैसला एक आदमी नहीं लेगा. संगठन का प्रत्येक फैसला जिस स्तर का होगा. वहां का कमेटी आपस में बैठक कर राय मश्वरा करके फैसला लिया जायेगा. यदि कोई साथी संगठन के खिलाफ कार्य करता है तो उसे संगठन से सर्वसम्मति निष्कासित कर दिया जाएगा. संगठन के जो भी पदाधिकारी बनेंगे, उसका कार्य अवधि तीन वर्ष, अधिकत्तम पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है.

प्रखंड कमेटी का हुआ गठन

बैठक में प्रखंड स्तर पर ट्रेड यूनियन का प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष जैनुल खान, सचिव मुकेश राणा, संगठन सचिव रंजीत प्रसाद गुप्ता, महासचिव आफताब खान, कोषाध्यक्ष अजय साव व उपाध्यक्ष धिरेन्द्र राणा को बनाया गया है. अध्यक्ष जैनुल खान ने बताया कि ड्राइवरों के साथ किसी भी प्रकार संकट विपत्ति आने पर हमेशा साथ खड़ा रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है