Janmastami Celebration :कृष्ण जन्माष्टमी पर मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन

Janmastami Celebration :कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर शनिवार की रात अहिल्यापुर गांव स्थित ठाकुरबाड़ी दुर्गा मंदिर व बगीचा दुर्गा मंदिर परिसर में स्थानीय युवाओं के नेतृत्व में मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके पूर्व भक्तों ने श्रीकृष्ण व राधा रानी की पूजा की.

By PRADEEP KUMAR | August 17, 2025 10:21 PM

बाल गोपाल के रूप ने मोहा मन

कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर शनिवार की रात अहिल्यापुर गांव स्थित ठाकुरबाड़ी दुर्गा मंदिर व बगीचा दुर्गा मंदिर परिसर में स्थानीय युवाओं के नेतृत्व में मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके पूर्व भक्तों ने श्रीकृष्ण व राधा रानी की पूजा की. इसके बाद प्रतियोगिता शुरू हुई. इस दौरान बालकृष्ण व राधारानी की वेशभूषा में बच्चों ने लोगों को आकर्षित किया. मटका फोड़ प्रतियोगिता में काफी संख्या में वाओं ने भाग लिया. सैकड़ों भक्त कृष्ण भक्ति में सराबोर नजर आये. मटका फोड़ प्रतियोगिता के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है