Giridih News: मायके में युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ायी विवाहिता की लोगों ने करवायी शादी
Giridih News: महुआर पंचायत के छाताबाद गांव में आपने मायके आयी एक बच्ची की मां आपत्तिजनक स्थिति में एक युवक के साथ पकड़ी गयी थी. इसके बाद मायके वालों समेत ग्रामीणों ने दोनों की शादी रचा दी गया. हालांकि इससे पहले महिला के पति को मामले की जानकारी दी गयी.
शादी रचाने के बाद युवक विवाहिता और उसके बच्चे को लेकर अपने घर देवरी थाना क्षेत्र के खाजाटोल ले गया. शादी शुदा व एक बच्चे की मां के अपने पति छोड़ अपने प्रेमी के साथ शादी रचाने की चर्चाओं का बाजार गरम रहा. इधर शादी की रजामंदी के लिए दोनों के परिजनों ने गुरूवार को दिनभर माथापच्ची के बाद फैसला लिया. बताते चलें कि खाजोटोल गांव निवासी धपरू कुमार चौधरी अपनी बहन के घर छाताबाद में रहकर स्नातक की पढ़ाई कर रहा था. इस दौरान उसकी गांव की एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चलने लगा. इस बीच युवती की शादी ताराटांड़ थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ हो गयी. इसके बाद भी दोनों के बीच का संबंध जारी रहा. विवाहिता पिछले चार माह से अपने मायके छाताबाद आई थी. बुधवार की देर रात को युवक को परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से महिला के कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया और जमकर धुनाई के बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी मिलने के बाद महिला के पति उसे साथ रखने से इंकार कर दिया. मामला बिगड़ता देख युवक के परिजनों को इसकी जानकारी दी गयी. गुरुवार को दोनों के परिजनों व ग्रामीणों के बीच सामाजिक स्तर पर पंचायत हुई. इसके बाद शुक्रवार को दोनों की शादी रचा दी गयी. युवक अपनी प्रेमिका के साथ शादी रचाते हुए उसकी पुत्री के साथ अपने घर चला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
