Giridih News :प्रेमी युगल की करायी गयी शादी

Giridih News :तिसरी थाना के बगल में स्थित शिवमंदिर में रविवार की रात हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद परिजनों की मौजूदगी में प्रेमी युगल की शादी करायी गयी. दोनों स्वजातीय हैं.

By PRADEEP KUMAR | May 19, 2025 11:44 PM

तिसरी थाना के बगल में स्थित शिवमंदिर में रविवार की रात हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद परिजनों की मौजूदगी में प्रेमी युगल की शादी करायी गयी. लड़का कोडरमा का रहनेवाला है, जबकि लड़की तिसरी के गुमगी की रहनेवाली है. दोनों एक ही जाति के हैं. बताया गया कि कोडरमा का रहने वाला गोपाल कुमार और गुमगी गांव की लड़की के बीच पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्यार परवान चढ़ा, तो 15 मई को गोपाल अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया. इसके बाद लड़की के परिजनों ने इसकी सूचना तिसरी पुलिस को दी. प्रेमी युगल को रविवार को तिसरी थाना लाया गया. लड़की और लड़के के परिजनों सहित दोनों पक्षों से काफी संख्या में लोग तिसरी पहुंचे.

हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद विवाह पर बनी सहमति

इस दौरान दोनों पक्षों के बीच दिनभर हाई वोल्टेज ड्रामा चला. इसके बाद देर शाम को दोनों पक्षों के बीच शादी पर सहमति बनी. शिव मंदिर में दोनों के परिजनों और गांव वालों की मौजूदगी में प्रेमी युगल की शादी करायी गयी. शादी के बाद भी दुल्हा और दुल्हन के परिजनों के बीच में मामूली बरझक हुई. इसके बाद दुल्हा अपनी दुल्हनि को लेकर कोडरमा चला गया. प्रेमी युगल की शादी देखने के लिए मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है