Giridih News :एबीवीपी नगर इकाई की बैठक में कई निर्णय

Giridih News :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) गिरिडीह नगर इकाई की बैठक रविवार को संघ कार्यालय बरगंडा में हुई. अध्यक्षता जिला प्रमुख प्रो राजकुमार वर्मा ने की. बैठक में आगामी पर्वों को लेकर सामाजिक और सेवा से जुड़े कई निर्णय लिये गये.

By PRADEEP KUMAR | October 12, 2025 11:49 PM

बैठक में तय किया गया कि छोटी दीपावली की शाम टावर चौक पर एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. वहीं, बड़ी दीपावली के दिन गरीब और दिव्यांगों के बीच दीपावली मनायी जायेगी. साथ ही मिठाई और सामग्री का वितरण किया जायेगा. महापर्व छठ के अवसर पर जिले भर में 20 से अधिक स्थानों पर नि:शुल्क दूध वितरण का निर्णय लिया गया. आठ और नौ नवंबर को राजधनवार में जिला अभ्यास वर्ग आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में नगर उपाध्यक्ष प्रो राजेश पांडेय, नगर मंत्री नीरज चौधरी, नगर सह मंत्री अनीश राय, अभिजीत सिन्हा, सदानंद राय, शुभम तांती, अंजलि कुमारी, नगर कला मंच प्रमुख दीपा सेठ, कॉलेज उपाध्यक्ष गुलशन यादव, आदित्य बिरला, डिंपी कुमारी, बबिता कुमारी, करण यादव, सोनू पंडित, विनोद दास, दीपक वर्मा, विवेक कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है