Giridih News :बीएन साहा डीएवी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में मंथन रिसर्च सेमिनार

Giridih News :बीएन साहा डीएवी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज गिरिडीह की अनुसंधान व विकास सेल ने "व्यक्तित्व विकास व संचार कौशल " विषय पर मंथन रिसर्च सेमिनार का आयोजन किया. इसमें बीएड सत्र 2024-2026 के प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया.

By PRADEEP KUMAR | August 23, 2025 11:02 PM

बीएन साहा डीएवी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज गिरिडीह की अनुसंधान व विकास सेल ने “व्यक्तित्व विकास व संचार कौशल ” विषय पर मंथन रिसर्च सेमिनार का आयोजन किया. इसमें बीएड सत्र 2024-2026 के प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया. प्रशिक्षु छात्र राहुल कुमार, निधि कुमारी, अनु अंसारी, बलराम, मुस्कान, ज्योति, अंशु, नेहा, मिथलेश, सद्दाम ने सेमीनार के विषय पर अपनी प्रस्तुति दी. प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार शर्मा ने प्रशिक्षुओं को व्यक्तित्व व संचार कौशल के महत्व से अवगत कराया. आइक्यूएसी की कोऑर्डिनेटर डॉ पूनम शर्मा ने छात्र-छात्राओं को विस्तार पूर्वक व्यक्तित्व विकास की प्रक्रिया समझायी. साथ ही संचार कौशल के बारे में बताया. मौके पर महाविद्यालय के व्याख्याता सिद्धेश्वर पटेल, मनोज चटर्जी, राजेश कुमार, प्रकाश लाल जायसवाल, अनंत नारायण पांडेय, नवीन कुमार, वीरेंद्र प्रताप आदि उपस्थित थे. सेमीनार का संचालन व्याख्याता राजकुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है