प्रवासी मजदूरों को ले माले करेगी भूख हड़ताल

बगोदर : प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी की व्यवस्था करने, प्रति मजदूर दस हजार रुपये सहायता राशि प्रदान करने, प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष कार्य योजना घोषित करने, वर्तमान में प्रवासी मजदूरों को भोजन, राशन व आश्रय की व्यवस्था करने समेत अन्य मांग को लेकर माले 18-19 अप्रैल को अनशन और धरना देगी. आंदोलन […]

By Prabhat Khabar | April 18, 2020 4:13 AM

बगोदर : प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी की व्यवस्था करने, प्रति मजदूर दस हजार रुपये सहायता राशि प्रदान करने, प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष कार्य योजना घोषित करने, वर्तमान में प्रवासी मजदूरों को भोजन, राशन व आश्रय की व्यवस्था करने समेत अन्य मांग को लेकर माले 18-19 अप्रैल को अनशन और धरना देगी. आंदोलन में एक्टू व अन्य संगठन भी शामिल होंगे. कार्यक्रम स्मृति भवन बगोदर में होगा. इसके अलावा बगोदर प्रखंड के गांव-गांव में भी लॉकडाउन के दायरे में भी अनशन और धरना दिया जायेगा. जिसमें बगोदर पश्चिमी जिला परिषद पूनम महतो, बगोदर मध्य जिला परिषद सरिता महतो, बगोदर पूर्वी जिला परिषद गजेंद्र महतो, प्रमुख मुस्ताक अंसारी, उप प्रमुख सरिता साव, झामस महासचिव परमेश्वर महतो, किसान सभा के प्रदेश सचिव पूरन महतो, माले प्रखंड सचिव पवन महतो, इंनौस के राष्ट्रीय सचिव संदीप जायसवाल, युवा नेता पुरन कुमार महतो आदि शामिल रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version